Coronavirus: राज्य सरकारों का आदेश जुकाम बुखार की दवा खरीदने वालों की रखें जानकारी | वनइंडिया हिंदी

2020-04-19 32

In order to monitor the corona virus infected patients, at least four states of the country have ordered medical stores to keep records of those who buy fever, cold and cold medicines. Under this, drug shopkeepers have been asked to note the name, address and mobile number of the customer. The states giving orders are - Telangana, Andhra Pradesh, Bihar and Maharashtra. The government of Andhra and Telangana have said that those who buy the drug will be tracked by looking at the list, so that its corona test can be done.

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों पर नजर रखने के लिए देश के कम से कम चार राज्यों ने मेडिकल स्टोर को बुखार, सर्दी और जुकाम की दवा खरीदने वालों का रिकॉर्ड रखने के आदेश दिए हैं. इसके तहत दवा दुकानदारों को ग्राहक का नाम, पता और मोबाइल नंबर नोट करने को कहा गया है. आदेश देने वाले राज्य हैं- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र. आंध्र और तेलंगाना सरकार ने कहा है कि लिस्ट देखकर दवा खरीदने वालों को ट्रैक किया जाएगा, जिससे कि उसका कोरोना टेस्ट किया जा सके.

#Coronavirus #StateGoverment #MedicalStore

Videos similaires